ऋषिकेश। पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में में बीएससी बायो ग्रुप के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश ले चुके द्दात्र द्दात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें बीएससी बायो ग्रुप के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे। इंडक्शन प्रोग्राम के संयोजक प्रो० राकेश कुमार ने छात्र छात्राओं को न्यू एजुकेशन पालिसी 2020 के मुख्य उद्देश्य को बताया।
वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर बीडी पांडे ने एनईपी में विषय चयन एवं समायोजन संबंधित जानकारी दी। रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसपी सती ने रसायन विज्ञान के विभिन्न आयामों को जोड़कर नई शिक्षा नीति पर चर्चा की। प्राणी विज्ञान विभाग के प्रोफेसर एम० एस० रावत ने छात्र छात्राओं को परीक्षा संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के संचालक डॉ सुरमान आर्य ने छात्र-छात्राओं के मध्य विषय संबंधित वार्तालाप को आवश्यक बताया। इंडक्शन प्रोग्राम में डॉ एस के कुड़ियाल, डा० डी० एम० त्रिपाठी,डॉ राकेश कुमार जोशी,डा० परवेज अहमद, डॉ शालिनी रावत,डा० श्रीकृष्ण नौटियाल एवं डॉ प्रीति खंडूरी ने भी अपने विचार रखे। अन्त में वनस्पति विज्ञान विभाग की डा०प्रीति खंडूरी ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सृष्टि,अवंतिका, शिवानी, शिखा, मानसी, अनुष्का, सोनिया, शीतल, हर्षित, विजय कटिहार, सीमा, प्रीति, श्रुति, पायल, निशा शर्मा, सुहानी, दिव्या, भूमिका, रुचि, जानवी,साक्षी,अंशिका, सुमित, निखिल गुप्ता, ईशा शर्मा,आस्था, पलक सैनी, इत्यादि छात्र-छात्राओं सहित परिसर के सभी प्राध्यापक उपस्थित थे।