देहरादून। महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट की बहनों ने विद्यायक विनोद चमोली से मुलाक़ात कर महिलाओ की सुरक्षा पर चिंता जताई । महिला सशक्तिकरण ट्रस्ट की अध्यक्षा रेनू रौतेला जी ने बताया कि उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी को जिस प्रकार अनैतिक काम करने के लिए बाध्य किया जा रहा था। और अंकिता का बात न मानने पर उन बातों का सख्ताई से विरोध करने पर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई इस दुःखद घटना पर महिला उत्थान शक्तिकरण ट्रस्ट के द्वारा गहरा दुःख व्यक्त करते हुए अंकिता हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के साथ-साथ पैसों के नशे में चूर दोषियों को कठोर से कठोरतम सजा की मांग की गयी।
माननीय विधायक श्री विनोद चमोली जी से आग्रह किया गया कि हमारे क्षेत्र के आस-पास जो भी बड़े-बड़े व्यापारिक संस्थान, होटल, रिजोर्ट, रेस्टुरेन्ट, हास्टल एंव सरकारी, गैर-सरकारी संस्थाओं में कार्य कर रही हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा ठोस निति बनाई जाए। जिससे आने वाले समय में अंकिता जैसी हत्याकाण्ड की पुर्नावृति न हो सके। ज्ञापन देने के लिए ट्रस्ट की बहन आरती राणा एवं श्रीमती सीमा कटारिया जी भी उपस्थित थी।
दूसरी ओर गढ हितैशी सहायता समूह ने बंजारावाला में दीप जलाकर अंकिता को नमन किया। महिलाओं ने हत्यारो को फांसी की सजा देने की मांग की । साथ ही उस वीआईपी का नाम भी सार्वजनिक करने की मांग की जिसके लिए अंकिता भंडारी पर एकस्ट्रा सर्विस देने का दबाव डाला जा रहा था। इस मौके पर सरिता कुरियाल, शोभा रावत, पुष्पा पुंडीर, लक्ष्मी राणा, रजनी नेगी, सुलोचना मंद्रवाल, सुनीता गुंसाई, मीना मंद्रवाल ,सावित्री चौहान आदि महिलाए उपस्थित थी।