राजकीय पेंशनर संगठन जनपद उत्तरकाशी की एक आम बैठक संपन्न

राजकीय पेंशनर संगठन जनपद उत्तरकाशी की एक आम बैठक अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह पंवार जी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय उत्तरकाशी के सभागार में संपन्न हुई। उक्त बैठक में संगठन की अपनी मांगों के अतिरिक्त आज की युवा पीढ़ी के नशे की ओर बढ़ते कदम पर चिंता व्यक्त की गई ।श्री प्रेम सिंह पंवार जी के द्वारा कहा गया कि उत्तराखंड राज्य बनते ही राज्य से बाहर के लोगों को उत्तराखंड नौकरियां देने के लिए हमारे मूल निवास प्रमाण पत्र को समाप्त कर स्थाई प्रमाण पत्र बनाया गया उत्तराखंड शासन में बैठे ब्यूरोक्रेट्स के द्वारा ऐसा शासनादेश बनाया गया किंतु दुख की बात यह है ।कि हमारे राजनेता खामोश बैठे रहे हमें मूल निवास एवं भू कानून के लिए आंदोलन करने की आवश्यकता है ।और हम इसके लिए आंदोलन करेंगे बैठक में आमंत्रित गंगोत्री विधानसभा के माननीय विधायक श्री सुरेश चौहान जी का फूल मालाओं एवं साल उड़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया ।
विधायक जी ने भी अपने संबोधन में कहा कि हमारे समाज में आज बढ़ती हुई नशे की प्रवृत्ति एवं शादी विवाह के अवसर पर मेहंदी में परोसी जा रही शराब बहुत ही चिंता का विषय है। इस प्रवृत्ति से हमारे छोटे-छोटे बच्चों पर बहुत ही बुरा कुप्रभाव पड़ रहा है । आप सभी वरिष्ठ नागरिकों को इसके लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। आज की बैठक का मुख्य एजेंडा 17 दिसंबर को मनाए जाने वाले पेंशन डे के संबंध में रहा हमारे उपस्थित सभी साथियों ने अपने संबोधन में कहा कि पेंशन डे बहुत ही धूमधाम से मनाया जाना चाहिए।अतः सभी सदस्यों की भावना के अनुरुप 17 दिसंबर को पेंशन डे बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा । श्रीमान नत्थी रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी के द्वारा पेंशन डे कब और क्यों मनाया जाता है। तथा किसकी याद में मनाया जाता है । विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।आज की बैठक में प्रथम बार आए श्री राम गोपाल पैन्यूली जयप्रकाश गैरोला श्री प्रताप सिंह बिष्ट जी संघर्ष। श्री रघुवीर चौहान जी । बहन कान्ता पुरी, रमा डोबाल, वृंदा पवार, कौरा देवी,आदि। बहन शांति रावत जी एवं अन्य पदाधिकारी सदस्यों के द्वारा भी संबोधन किया गया।