विश्वनाथ पूर्व सैनिक संगठन की बैठक में मेले के आयोजन के सम्बन्ध में हुई चर्चा
विश्वनाथ पूर्व सैनिक संगठन की बैठक की अध्यक्षता की गई है जिसमे अध्यक्ष महोदय ने पिछली आम बैठक को दोहराते हुए उसमें किसमें किये गये समाधान के बारे में सभी को अवगत कराया कथा आगामी 31 अक्टूबर 2023 से सैनिक दीपावली मेला का आयोजन करना है या नहीं इस संबंध में सभी उपस्थित सदस्यों के माध्यम से सभी अपील गई है मेले को भव्य एवं सही तरीके से संपन्न कराया जाय सभी को संगठन के लिए समय निकालना होगा सभी को कुछ न कुछ जवाबदारी लेनी होगी तभी आयोजन सम्पन्न किए जाते हैं।
अध्यक्ष महोदय ने OROP के बारे में चल रहे आंदोलन के बारे में विस्तृत विचार विमर्श किया गया है इस संबंध में पत्र हमारा संगठन बराबर माननीय राष्ट्रपति प्रधानमंत्री वा रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री को बराबर भेज रहे हैं।
इस अवसर पर विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के संरक्षक मेजर आर एस जमनाल साहब, व अध्यक्ष सूबेदार मेज़र बिरेंद्र सिंह नेगी साहब, व कप्तान कलियांन सिंह साहब, व सूबेदार मेजर जया नन्द जौसी साहब, वा सुबेदार बिजेंद्र सिंह गुसाईं साहब, सुबेदार मेजर जगत सिंह पंवार व सूबेदार मदन मोहन भट्ट साहब, सूबेदार मेजर सुरेन्द्र सिंह पंचमी साहब, सूबेदार मेजर सूरबीर सिंह साहब, सूबेदार राम सिंह राणा साहब, जिला पंचायत प्रतिनिधि बाडागडी पूर्व सैनिक शम्भू सिंह पंवार साहब व मीडिया प्रभारी श्री गोपेश्वर प्रसाद भट्ट व काफी पूर्व सैनिक इस बैठक में उपस्थित थे।