उत्तराखंड

“फ्रेंडली क्रिकेट फॉर फन” मैच का शानदार, रोमांचक आयोजन MSA क्रिकेट बॉक्स ग्राउंड, नवादा देहरादून में किया गया

रविवार,2 नवंबर 2025 को उत्तरकाशी के पुराने सहपाठियों (उत्तरकाशी डायमंड्स) द्वारा “फ्रेंडली क्रिकेट फॉर फन” मैच का शानदार, रोमांचक आयोजन MSA क्रिकेट बॉक्स ग्राउंड, नवादा देहरादून में किया गया। जिसमें सभी दोस्तों ने अपने बचपन की यादों को तरों ताजा कर फ्रेंडली फनी क्रिकेट मैच में प्रतिभाग कर असीम अद्भुत आनंद और रोमांचित होने का एहसास प्राप्त की। इसमें जो दोस्त सम्मिलित हुये वे ज्यादातर 1970 से 1985 दशक से ज्यादा समय के उत्तरकाशी, उत्तराखंड के दोस्त थे। जिन्होंने अपने बचपन का खेलकूद,स्कूल और कॉलेज लगभग साथ-साथ किया था। इनमें से आज ज्यादातर दोस्त अपने क्षेत्र, राज्य, और देश और दुनिया में चाहे वह कारपोरेट जगत हो, शिक्षा, साहित्य, चिकित्सा स्वास्थ्य, देश की सुरक्षा,उद्योग, व्यवसाय, सामाज सेवा, प्रशासनिक सेवा, राजनीतिक और खेल की दुनिया हो, अपने नाम और व्यवसाय को बखूबी से स्थापित कर रहे हैं। इनमें बहुत सारे दोस्त अपने समय के बहुत अच्छे स्पोर्ट्समैन भी रहे हैं।

यह हम सब का परम सौभाग्य है कि आज भी हम लोग जब भी अवसर मिलता है, आपस में मिलते- जुलते रहते हैं।
जिससे हम सबको इस उम्र में भी भरपूर ऊर्जा और आनंदमय जीवन की अलौकिक अनुभूति होती है। इस फ्रेंडली क्रिकेट फॉर फन गेट टूगेदर मैच में प्रतिभाग करनेवाले
डॉ के पी जोशी,डॉ महेश कुड़ियाल, डॉ विजय भंडारी,डॉ उदय बलूनी, डॉ जे एन नौटियाल, डॉ उत्तम चौहान, मनमोहन नेगी Ex IFS , राजेंद्र नौटियाल, माधव थपलियाल, इंद्रेश खंडूरी, उमेश काला, भरत जोशी, प्रकाश जगूड़ी, अतुल कुंडलिया, रमेश बमराड़ा, दुर्गेश कुड़ियाल, अरुण मेहता, धीरेंद्र जुबली, दिनेश प्रताप सिंह नेगी, किशोरी डोभाल, सुधीर नौटियाल, लोकेश शर्मा, राजेंद्र ममगांई, मोती मोहन चौहान, प्रदीप नौटियाल,कमल थपलियाल, संजय पंत थे। साथ ही डॉ राकेश डंगवाल जो मैच में प्रतिभाग करने के साथ साथ आयोजन और प्रबंधन की भी जिम्मेदारी देख रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button