
नैनीताल रोड स्थित एक कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है कि उनकी 15 वर्षीय बेटी, जो 10वीं कक्षा की छात्रा है, शनिवार शाम रोजाना की तरह ट्यूशन जा रही थी। इस दौरान युवक सुहेल अपने एक साथी के साथ स्कूटी पर आया और जबरन छात्रा का हाथ पकड़कर उसे स्कूटी पर बैठाकर ले गया।
परिजनों ने बताया कि सुहेल कई दिनों से उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। इस पर जब छात्रा के पिता ने आरोपी के घर जाकर विरोध जताया तो वह नाराज़ हो गया। 30 अगस्त को उसने छात्रा का अपहरण कर लिया। बाद में आरोपी छात्रा को नैनीताल रोड के पास छोड़कर फरार हो गया और उसे धमकी दी कि घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मार देगा।
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि आरोपी सुहेल के खिलाफ छेड़छाड़, अपहरण और जान से मारने की धमकी देने समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।