
हरेला पर्व के अवसर पर वन रेंज लंबगांव द्वारा ब्लाक मुख्यालय प्रतापनगर बीट के कक्ष संख्या 3 मे आयाेजित वृक्षाराेपण कार्यक्रम मे प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी ,उपजिलाधिकारी प्रेमलाल ,वन क्षेञाधिकारी लंबगांव मुकेश रतूडी ,नगर पंचायत सभासद साैरभ रावत सहित क्षेञीय जनप्रतिनिधियाें ने बडी संख्या मे भाग लेकर पाैधाराेपण किया तथा एक पे़ड दस पुञ समान की प्रतिज्ञा लेते हुये वृक्ष बचाने का संकल्प लिया तथा इस माैके पर विधायक बिक्रम सिह नेगी ने धरती काे हरा भरा बनाये रखने के लिए सभी लाेगाें से अपने अपने घर गांव मे पाैधाराेपण करने आहवान किया उन्हाेने प्रतापनगर काे पर्यटन की दृष्टि विकसित करने के लिए वन विभाग से प्रतापनगर के चाराें आेर इकाे ट्रैल बनाने के निर्देश दिये वन क्षेञाधिकारी मुकेश रतूडी ने सभी लाेगाें से एक वर्ष मे कम से कम 5 पेड लगाने का आहवान किया इस माैके पर वन दराेगा ध्यानपाल सिह नेगी ,रघुवीर सिह रावत, माेहित कुमार, कविता, रविंद्र चमाेली, क्षेञ पंचायत सदस्य पुरूषाेत्तम पंवार,धीरेंद्र महर बरफ चंद रमाेला , प्रवीण पंवार ,शिव सिह पाेखरियाल , राकेश थलवाल , जय सिह थलवाल, गजेंद्र रावत, मनीष चाैहान, गाैतम शाह ,माेर सिह पंवार, सुंदर सिह रावत, राजेंद्र सिह पंवार, ज्ञान सिह पंवार, आदि लाेग माैजूद थे।
