
पूर्व क्षेञ पंचायत सदस्य एंव भैंतला गांव निवासी खुशाल सिह रावत के ज्येष्ट पुञ चंद्रमाेहन रावत 32 वर्ष का सडक दुर्घटना मे असामायिक निधन हाेने पर पूरा क्षेञ शाेक की लहर मे डूब गया उनके असामायिक निधन पर क्षेञ के जनप्रतिनिधियाें , राजनैतिक एंव सामाजिक संगठन से जुडे लाेगाें ने दु:ख जताया तथा गहरी शाेक संवेदना व्यक्त की चंद्रमाेहन रावत दून मेडिकल काॅलेज मे स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थे चंद्रमाेहन की पत्नी शिक्षिका हैं वह अपने पीछे पत्नी सहित पांच वर्षीय पुञ एंव माता पिता भाई बहनाें का भरा पूरा परिवार छाेड गये चंद्रमाेहन बचपन से ही मिलनसार एंव हाेनहार युवा था उनके निधन पर क्षेञीय विधायक बिक्रम सिह नेगी ,पूर्व विधायक विजय सिह पंवार, ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ,पूर्व राज्यमंञी राेशन लाल सेमवाल ,अतर सिह ताेमर ,प्रेमदत्त जुयाल, डीसीबी लंबगांव के निदेशक नरेश नेगी , सतपाल कलूडा, नगर पंचायत अध्यक्ष भराेसी देवी रांगड, सभासद ममता पंवार, साैरभ रावत, रविंद्र पाेखरियाल, सविता रावत , व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा, आशीष रावत, जगदीप रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिह पंवार, उदय रावत, केदार सिह राणा, राेशन रांगड, जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल, संजू देवी रांगड, रीता राणा, नीलम बिष्ट, क्षेञ पंचायत सदस्य निर्मला देवी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष लाेकपाल कंडियाल, चंद्रशेखर पैन्यूली, बरफ चंद रमाेला, पवन राणा, अर्जुन बिष्ट, कमल सिह पंवार, कैलाश पंवार, सतीश रांगड, आदि लाेगाें ने शाेक संवेदना व्यक्त की।