ग्राम बौन, विकासखंड डुंडा में आयोजित हुआ जागरूकता एवं पशु चिकित्सा शिविर

उत्तरकाशी : सोमवार को पशुपालन विभाग, उत्तरकाशी द्वारा ग्राम बौन, विकासखंड डुंडा में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी के कार्यक्रम “सरकार जनता के द्वार” के अंतर्गत सांय 7:45 बजे एक जागरूकता एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, उत्तरकाशी महोदय डॉ. भरत दत्त ढौंडियाल द्वारा ग्रामवासियों से संवाद किया गया एवं विभिन्न योजनाओं से उन्हें अवगत करवाया।
साथ ही पशु चिकित्सा शिविर से पशुपालक एवं पशु भी लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में डॉ. मीनाक्षी डोभाल द्वारा लंपी स्किन बीमारी एवं कुक्कुट पालन के बारे में बताया गया। साथ ही ग्राम प्रधान एवं मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा पशुपालन टीम एवं ग्रामवासियों के साथ मिलकर जल संचय कार्यक्रम के अंतर्गत 2 फीट गहरा एवं 1 फीट चौड़ा गड्ढा( खंतिया) बनाए गए जिससे वर्षा पानी का संचय किया जा सके।
उक्त कार्यक्रम में बी.ई.ओ उत्तम मेहर, यशपाल रजवार, बलवंत बिष्ट, फार्मासिस्ट वीरभद्र पंवार, पशुधन प्रसार अधिकारी श्रीमती काजल चौहान, पशुधन सहायक मेहमान सिंह, मधु उपस्थित रहे।