
जीएसटी विभाग के सर्वे के विराेध मे प्रांतीय उधाेग व्यापार प्रतिनिधिमंडल लंबगांव इकाई के व्यापारियाें ने व्यापार मंडल मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा के नेतृत्व मे जीएसटी विभाग का पुतला दहन किया आैर जीएसटी विभाग द्वारा दुकानाें मे ग्राहक बनकर किये जाने वाले सर्वे का विराेध जताया आैर उपजिलाधिकारी प्रतापनगर को माध्यम से मुख्यमंञी काे ज्ञापन प्रेषित करते हुये व्यापारियाें का उत्पीडन बंद करने की मांग की है गुरूवार काे जीएसटी विभाग के सर्वे के विराेध मे शहीद स्मारक मे एकञित हुये व्यापारियाें ने जीएसटी विभाग का पुतला दहन करते हुये कहा कि व्यापारी समाज सरकार के साथ हर कदम पर साथ साथ देता आया है लेकिन सरकार व्यापारियाें काे वेवजह परेशान करना चाहती है उन्हाेने सरकार पर व्यापारियाें का उत्पीडन करने का आराेप लगाते हुये कहा कि सरकार टैक्स मे चाेरी करने वालाें काे नाेटिस जारी कराये न कि दुकानाे पर छापा मारके दाे जून की राेटी खा रहे व्यापारियाें काे नाजायज परेशान करें पुतला दहन करने वालाें मे व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा, महासचिव आशी ष रावत, उपाध्यक्ष जगदीप रावत, आशीष राणा, माेर चंद रमाेला, राजीव पंवार, सुमन राणा, पवन नेगी, धनराज पंवार, विजय रावत, गिरीश पंवार, मदन नेगी प्रवीण सिह ,आदि माैजूद थे