देहरादून। इस बार का चुनाव कई माईनो में लीक से हट कर रहा है। इस बार जहां आखिरी दिन को छोड़कर बड़ी जनसभाऐं नहीं हुई वहीं ज्यादा जोर जनसंपर्क पर ही रहा है। कोरोना के द्रष्टिगत मतदान केंद्रों को सैनेटाइज भी किया गया यह भी व्यवस्था है कि मतदान करने के दौराना भी मतदाताओं को सैनेटाइज किया जाऐगा।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदान के पहले दिन सभी मतदान केंद्रों को सैनेटाइज किया गया इस काम में आंगनावड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ही आशा कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया। सूबे के सभी जिला निवाचन अधिकारियों की ओर से निर्देशित किया गया था कि सभी मतदय स्थलों को सैनेटाइज किया जाये। सभी मतदान केंद्रों में जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था को भी अंतिम रूप दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार मतदान केंद्रों पर सामाजिक दूरी का पालन करने और सभी मतदाताओं को सैनेटाइज करने के भी निर्देश दिये गये हैं।