देहरादून। डोईवाला क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला के पक्ष में कई स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी मतदाताओं से सहज, सरल, सौम्य प्रत्याशी गैरोला को मतदान करने की अपील की। कई मुस्लिम मतदाताओं ने भी गैरोला को अपन समर्थन जताया।
इस चुनाव के पहले दिन भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैराला ने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के विभिन्न वोर्डों में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि वह डोईवाला क्षेत्र के मोहकमपुर में तीन दशकों से अधिक समय से निवासरत हैं। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में डा0 रमेश पोखरियाल निशंक के चुनाव प्रचार के दौराना सह संयोजक रहे चुके हैं। वह डोईवाला क्षेत्र के सभी गांव और वार्डों से भली भांती वकिफ हैं पैजल सलाहकर रहने के दौरन क्षेत्र में पैजय समस्य को हल करने लिय कई ट्यूबवैल लगवाये। उन्होंने वादा किया की वह क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिय हर संभव कोशिश करेंगे। कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विशवास के मूलमंत्र पर चलती है।
गैरोला के पक्ष में जनसंपर्क करते हुए दुर्गेश कुडियाल, रामप्रकाश भट्ट, जगतसिंह रावत, जयप्रकाश राणा, मुहम्मद इदरीश, सरदार सुखवंत सिंह, नूतन उपाध्याय, राखी रावत, लक्ष्मी रावत, पूर्व सैनिक प्रमोद सिंह आदि के नेतृत्व में विभिन्न टोलियों ने बुल्लावाल, दूधली, तूनवाला, डोईवाला नगर, थानो, भोगपुर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। उन्होंने दावा किया कि गैरोला को जिस तरह हर बस्ति वार्ड और मुहल्लों में जनसमर्थन मिल रहा है उससे तय है कि 14 फरवरी को मतदाता कमल को प्रचंड बहुमत के साथ खिलाऐंगे।