विधानसभा प्रतापनगर के ग्राम पंचायत घाेल्डाणी एंव पट्टी उपली रमाेली के धंगडगांव के
ग्रामीणाें ने इन पांच वर्षाें मे गांव की मूलभूत समस्याआें का निराकरण ने हाेने के कारण वाेट का बहिष्कार किया घाेल्डाणी गांव के लाेगाें ने मांजफ घाेल्डाणी माेटर मार्ग का डामरीकरण न हाेने , जूनियर हाई स्कूल मे शिक्षकाें की तैनाती न करने , माेबाईल टावर न लगने एंव दूरस्थ गांव हाेने के नाते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न खुलने काे लेकर वाेट देने का विराेध किया ताे धंगडगांव के ग्रामीणाें ने विगत 14 वर्षाें से अधर मे लटकी आेनालगांव से ताैलीसैण मुखेम माेटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू न हाेने पर वाेट का विराेध किया बाद मे एसडीएम प्रतापनगर प्रेम लाल ने घाेल्डाणी गांव जाकर ग्रामीणाें काे लिखित आश्वासन देते हुये उनकी मांगाें का निराकरण करने का भराेसा दिये जाने पर ग्रामीण माने लेकिन धंगडगांव के ग्रामीणाें की समस्याआें काे सुनने दाेपहर 2 बजे तक काेई भी अधिकारी नही पहुंचे हालांकि देर सांय धंगडगांव के ग्रामीणाें ने अपना वाेट दिया लेकिन ग्रामीणाें मे शासन प्रशासन के उदासीन रवैये के प्रति खासा आक्राेश देखने काे मिला