राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में महाविद्यालय के मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP) के तहत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सविता गैरोला जी के निर्देशानुसार में स्वतंत्र , निष्पक्ष , निर्भीक मतदान हेतु SVEEP के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार एवं जिला निर्वाचन से अधिकृत मतदान जागरूकता अभियान (SVEEP) के नोडल अधिकारी डॉ शम्भू नौटियाल जी द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत स्नातक के छात्र – छात्राओं को स्लोगन, नारे, संबोधन व रेली निकाल कर जागरूक किया व् महाविद्यालय के शिक्षा संकाय के कर्मचारियों अधिकारियों को भी सपथ दिलाकर कर स्वतन्त्र , निष्पक्ष व् निर्भीक होकर मतदान हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर निर्वाचन कार्यालय से SVEEP अधिकारी डॉ शम्भू नौटियाल जी द्वारा मतदान की महता, सहभागिता व् मतदान की शक्ति के बारे में जानकारी दी व् बताया कि मताधिकार की शक्ति वो शक्ति है जो हमारे लोकतंत्र को मजबूत करता है, डॉ नोटियाल द्वारा यह भी बताया गया कि यदि आपको को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं है तो आप नोटा (NOTA) का बटन दबाकर भी अपनी संवेधानिक शक्ति प्रदर्शित कर सकते हैं |
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं SVEEP कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ परमार द्वारा बताया गया कि सभी छात्र व् छात्राएं अपने घर , आस पास व् पड़ोस में मतदाताओं को स्वतन्त्र , निष्पक्ष व् निर्भीक होकर मतदान हेतु प्रेरित
करें व् मतदान के प्रति मतदाताओं खासतौर पर दिव्यांग, युवा व महिलाओं को जागरूक करने व मतदान दिलाने हेतु अपील की व सभी नए छात्र-छात्रा मतदाताओं को जो पहली बार विधान सभा 2022 में पहले पहले मतदान की शुभकामनाएं दी व् मतदान में शामिल विद्यार्थीयों को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि मतदान के दिन अधिक से अधिक लोगों को बूथ पर ले जाकर मतदान करने के लिये भी मदत करे व् उनकी फोटो हमें प्रेषित करें एक जिसको कि चयन के पश्चात पुरुष्कृत भी किया जाएगा डॉ परमार द्वारा वोटर पोर्टल व वोटर हेल्पलाइनके बारे में बताया कि कैसे इन सभी माध्यमों पर निर्वाचन से सम्बंधित सभी जानकारियां के बारे में बताया व् यह भी बताया कि जो भी प्रत्याशी मतदाता को दारु, मुर्गा और नोट देकर प्रभावित करता है उसकी शिकायत ई विजिल एप्प पर दर्ज कर सकते हैं | इस अवसर पर महाविद्यालय SVEEP टीम के छात्र गब्बर सिंह , विज्ञान सिंह, आलोक , दीपक,मनीष पाल, धनवीर , ऋतिक आदि छात्र ने स्लोगन, नारे व् रेली निकालकर कार्यक्रम को सफल बनाया