
चिन्यालिसौड, भारत विकास परिषद यमुनोत्री शाखा चिन्यालिसौड द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चिन्यालिसोड़ में बालिकाओं के साथ मनाइगई। कार्यक्रम में यमुनोत्री शाखा के अध्यक्ष श्री सुमन बड़ोनी ने सबको शुभकामनाएँ प्रेषित की। कार्यक्रम की संरक्षक डॉ राखी पंचोला ने बालिकाओं को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन वीरांगना शाखा की पूर्व सचिव श्रीमती साधना जोशी ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती ममता जोशी, श्रीमती निधि जोशी, श्रीमती सरिता पंचोला, श्री सतीश बहुगुणा ने अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम के आयोजक श्रीमती अर्चना भट्ट Ranghar और श्री विजय गुसाँई रहे। विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती मंजू नोटियाल ने परिषद का धन्यवाद ज्ञापित किया।