
नई टिहरी। आज ग्राम पंचायत कंडियाल गांव में वनउत्सव कार्यक्रम माननीय जिला पंचायत श्री विनोद सिंह बिष्ट जी के अध्यक्षता में किया गया जिसमें समाजसेवी घनश्याम कोठियाल और रेंज अधिकारी भगवती प्रसाद सेमवाल जी और वन दरोगा राजेंद्र प्रसाद सेमवाल और और वन विभाग के वन दरोगा कुमारी किरण चौहान कुमारी बट श्रीमती दुर्गा देवी कोठियाल और प्लांटेशन के चौकीदार विजय दास और सर्वजीत रंग और सामाजिक कार्यकर्ता सोहन सिंह राणा मनमोहन नौटियाल आदि गांव के लोगों द्वारा वृक्ष लगाए गए यहां प्लांटेशन 10 एकड़ जमीन में किया जाएगा जो कि वृक्षों का सरान हो रहा है और पूर्ण तरह से बांध बुरांश आदि कई प्रकार के वृक्ष की वृक्ष लगाए जा रहे हैं