उत्तराखंडस्वास्थ्य

अनघा माउन्टेन आइसोशियन ने लगाया स्वास्थ्य शिविर,200 मरीजो की जाँच

'मैक्स हास्पिटल' के विशेषज्ञ डाक्टरो के किया मरीजो का परीक्षण

उत्तरकाशी।  रविवार को आयोजन “अनघा माउन्टेन आइसोशियन के सौजन्य से ‘मैक्स हास्पिटल’ देहरादून के विशेषज्ञ डाक्टराे  प्रबन्धको के. प्रयासों से  स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसमंंे  लगभग 200 मरीजों की जाँच कर उन्हें चिकित्स‌कों द्वारा सलाह दी गई । कई मरीजो का बी०पी०, सुगर, इसी० जी० व नेत्रों की जाँच भी की गयी 1. इस अवसर पर मैक्स, अस्पताल देहरादून से 40 अनंदिता बनर्जी (स्त्री रोगविशेषज्ञ) डा० सुखबीर सिंह (हृदयरोग विशेषज्ञ) डा० प्रवीण (हड्डी रोग विशेषज्ञ) डा. नवीन 1 (फिजिशियन) श्री गुरवीर सिंह, सीनियर मैनेजर, श्री राजेन्द्र रतूडी, प्रीति तड़ियाल (आपरेशन 1 मैनेजर), श्री अन्नत, श्री अब्दुल, कविता व राश्मी ने इस स्वास्थ्य शिविर को सफल संचालन में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।
अनघा माउन्टेन आइसोशियन के संयोजक श्री अजय पुरी, मालगुजा श्री शैलेन्द्र कुमार नौटियाल अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र उनियाल, सचिव श्री सुभास हुमाई सहसचिव श्रीमती रानी चौहान तथा शंभू   प्रसाद दो तथा – श्री उमेश प्रसाद बहुगुणा, श्री जमुना प्रसाई श्रीमान श्री कन्हैया लाल, श्री राज – बलूनी, श्री मनोज भंडारी, श्री महेम उनियाल, श्री अशोक सेमवाल तथा कर्तव्य फांउडेशन के आशीष, सुमित, प्रदीप, रोहित, निकिता यामिका, रोहित कुमार, आयुष, निखिल तथा सुव्यवस्था बनाए रखने में राजकीय कीर्ति इन्टर कॉलेज के  टिचर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस अवसर पर श्री सुरेश चौहान विधायक गंगोत्री क्षेत्र ने सभी चिकितस्को से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया। अमूूमन उन्ही चिकित्सकों को आमत्रित किया जाता है जो यहा पर उपल्बध नही है ।  श्री सी एस चौहान उप जिलाधिकारी- किया जाता है चिकारी भटवाड़ी, सी० सम डा. बी.एस प्रभाग ० ० ० डा० कुलीन सीरिया चिकित्सक डा.प्रेम पाक पाल का भी भरपूर सहयोग कैम्प व्यवास्थ का हक प्राप्त हुआ, अनया मोडटेन एसोसिएशन की तरफ से भारतीय विद्यार्थीक उपाजले किए एवं मैक्स अस्पतालका चिकेन प्रबन्धक व का इस स्वाथ्य भिकी सफलता प्रकल्पन्न करने हेतु प्रताप सिंह विए संघर्ष द्वारा आभार व्यक्त किया गया। मैक्स अस्पताल के सभी चिकिन्हको प्रमो साप को मगसीर बगवाल, बाड़ाहार, उत्तकाशी का प्रतीकाचहेन डेका सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button