उत्तराखंडदुर्घटना

कार हादसे में 5 लोगों की मौत

बैंड मार्ग पर कल्याणी स्थान पर एक अल्टो कार खाई में गिर

देहरादून। उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाइवे पर कल्याणी में हुए कार दुर्घटना में 5 मृतकों की पहचान हो गई है। सभी उत्तरकाशी जिले के गंगा और यमुना घाटी के रहने वाले हैं। एसडीआरएफ ने 150 मीटर गहरी खाई से शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। इधर, हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नेगहरा दुख जताते हुए घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है।

शनिवार को थाना धरासू द्वारा एसडीआरएफ को सूचित कराया गया कि धरासू बैंड से आगे बड़कोट मार्ग पर कल्याणी नामक स्थान पर क अल्टो कार खाई में गिर गई है। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट चिन्यालीसौड़ से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया । मौके पर टीम ने पाया कि वाहन संख्या UK10A 0571 लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था। रेस्क्यू टीम के बैक अप के लिए एसडीआरएफ टीम पोस्ट उजेली भी एक रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।टीम द्वारा रोप के सहायता से रैपलिंग करते हुए वाहन तक पहुंच बनाई गई। कार में छः लोग सवार थे जिसमें से एक घायल को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया । तदुपरांत पांच शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

*मृतकों के नाम/पता* –

1) गंगा देवी आयु 67 वर्ष पत्नी श्री अमर सिंह निवासी पुरोला, उत्तरकाशी
2) प्रेम लाल निवासी टीचर कॉलोनी, उत्तरकाशी
3) बलबीर सिंह चौहान आयु 67 वर्ष पुत्र श्री कुंदन सिंह चौहान , निवासी बड़कोट, उत्तरकाशी
4) श्यामली आयु 56 वर्ष पत्नी श्री प्रेमलाल, उत्तरकाशी
5) अमर सिंह आयु 70 वर्ष पुत्र विरजी , उत्तरकाशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button