अनिल शर्मा को मिली पीएचडी

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज़ एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी-सीसीएसआईटी की फैकल्टी श्री अनिल शर्मा को इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी-आईपीयू, दिल्ली से पीएचडी अवार्ड हुई है। उन्होंने ऑन्टोलॉजी एंड शैलो न्यूरल नेटवर्क बेस्ड सिमेंटिक इंफॉर्मेशन रिट्रीवल पर अपना शोध कार्य किया है। श्री शर्मा ने अपना शोध कार्य नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली के सीनियर प्रो. सुरेश कुमार के मार्गदर्शन में पूरा किया है। टीएमयू सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्री शर्मा ने बताया, उनका शोध कार्य न्यूरल नेटवर्क और ऑन्टोलॉजी के जरिए इंफॉर्मेशन सर्च प्रणाली में दक्षता बढ़ाने पर आधारित है। यह प्रणाली यूजर्स को ऑनलाइन रिसोर्सेज़ से सटीक इंफॉर्मेशन खोजने में सहायक होगी। उन्होंने अपने रिसर्च कार्य को तीन अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंसेज़ में प्रस्तुत किया है। एससीआई जर्नल्स में चार रिसर्च पेपर्स भी प्रकाशित किए हैं। टीएमयू में कार्यरत श्री अनिल शर्मा के अब तक 20 अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्र, एक टेक्स्ट बुक और तीन पेटेंट प्रकाशित हो चुके हैं।