उत्तरप्रदेश

टीएमयू में अंजु रंजन की कहानी वाचन से जगी नारी सशक्तिकरण की अलख

प्रख्यात लेखिका एवम् भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी श्रीमती अंजु रंजन ने कहानी पाठ में समाज में महिलाओं की संवेदनाओं, संघर्षों और उपलब्धियों को बेहद प्रभावशाली ढंग से किया प्रस्तुत,अतिथियों ने किया
कहानी संग्रह शीतल धूप का विमोचन

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद का ऑडिटोरियम साहित्य, प्रशासन और समाज के संगम का साक्षी बना। विशेष साहित्यिक सांझ के तहत प्रख्यात लेखिका एवम् भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी श्रीमती अंजु रंजन ने अपने कहानी संग्रह शीतल धूप की कहानी का वाचन किया। टीएमयू का ऑडी बोलती कहानियां थीम के चलते महिलाओं को सशक्त बनाने वाले विचारों और कहानियों मंच के रूप में उभरा। कार्यक्रम में यूपी के प्रमुख सचिव – आयुष एवं खाद्य सुरक्षा श्री रंजन कुमार, जबकि मुरादाबाद के मंडलायुक्त श्री आंजनेय कुमार सिंह के संग – संग टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन,नगर आयुक्त श्री दिव्यांशु पटेल की गरिमामयी उपस्थिति रही। मेहमानों ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण के संग कार्यक्रम का शंखनाद किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के संग हुआ। इससे पूर्व समारोह में अतिथियों ने कहानी संग्रह शीतल धूप का विमोचन किया। टीएमयू और एसबीआई की ओर से सभी मेहमानों को स्मृतियों चिन्ह और शाल भी भेंट किए गए। संचालन डॉ. माधव शर्मा ने किया।

कहानी पाठ के माध्यम से श्रीमती अंजु रंजन ने समाज में महिलाओं की संवेदनाओं, संघर्षों और उपलब्धियों को बेहद प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कहानियों में जहां संवेदना थी, वहीं बदलाव की पुकार भी सुनाई दी। मंडलायुक्त श्री आंजनेय कुमार सिंह ने भारतीय परंपरा, संस्कृति और सभ्यता पर अपने प्रेरक विचार रखते हुए कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने युवाओं से व्यंग्यकार श्री लाल शुक्ल की राग दरबारी, नामचीन साहित्यकार श्री धर्मवीर भारती के गुनाहों के देवता सरीखे उपन्यासों के संग- संग मुंशी प्रेमचंद की चुनिंदा कहानियों को कोट करते हुए पढ़ने की सलाह दी।

यूपी के प्रमुख सचिव-आयुष एवं खाद्य सुरक्षा विभाग श्री रंजन कुमार अपनी जीवन संगिनी एवम् लेखिका अंजु रंजन की लिखित कहानियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन कहानियों में महिलाओं की संवेदनाएँ, संघर्ष और आत्मबल बहुत ही गहराई से उकेरे गए हैं। उन्होंने लेखिका की रचनात्मकता और सामाजिक दृष्टिकोण की सराहना की। टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने लेखिका श्रीमती अंजु रंजन को कहानी वाचन के लिए साधुवाद देते हुए यूनिवर्सिटी में साहित्यिक वर्कशॉप आयोजित करने का आमंत्रण भी दिया। साथ ही सह आयोजक एसबीआई के अफसरों समेत सभी आगंतुक अतिथियों का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.वीके जैन ने यूनिवर्सिटी की विकास यात्रा का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा, टीएमयू भारतीय ज्ञान परंपरा, योग,आयुष जैसे विषयों पर शोध और शिक्षा के क्षेत्र में संजीदगी से कार्य कर रहा है।

उल्लेखनीय है, इस साहित्यिक सांध्य की आयोजक तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, जबकि सह-आयोजक की भूमिका में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सक्रिय सहभागिता रही। प्रोग्राम में एसबीआई के आरएम संतोष कुमार, चीफ मैनेजर श्री अमित कुमार,डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह,समाजसेवी सरदार गुरविंदर सिंह,मुख्य प्रबन्धक -श्री नवनीत कुमार गौड़,श्री वरुण यादव, श्रीमती चंदिता दास,श्रीमती समीक्षा सिंह, एनएसएस के कॉर्डिनेटर डॉ. रत्नेश जैन, श्री दीपक मलिक,यूनिवर्सिटी के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ, साहित्य प्रेमी, और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन आत्मिक ऊर्जा और नई प्रेरणा के साथ हुआ, जहां शीतल धूप ने साहित्य के माध्यम से समाज में जागरूकता और नारी सशक्तिकरण की अलख जगाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button