उत्तराखंड

जाखणीधार क्षेत्र में किसी भी तुगलकी फरमान का पुरजोर विरोध किया जायेगा

टिहरी कांग्रेस पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की ” जाखणीधार क्षेत्र में किसी भी तुगलकी फरमान का पुरजोर विरोध किया जायेगा” ग्राम पे जीटब की मातृ शक्ति और प्रबुद्ध नागरिक यदि अपने हक हकूको की रक्षा के लिए भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक से यह मांग कर रहे है कि अपने तुगलकी फरमान को वापस लो अस्पताल को अस्पताल रहने दो इसमें तहसील शिफ्ट ना करो तो क्या विधायक भद्रता पर उतर जाएगा, और जनता को धक्के मारेगा, सोचिए गढ़वाल राइफल के उस वीर जवान के बारे में जो आपकी और हमारी रक्षा के लिए भारत पाकिस्तान की सीमा पर छाती तानकर खड़ा है उसी सैनिक के किसान पिता को एक विधायक धक्के मारकर इसलिए अपमानित करे कि वह उसके तुगलकी फरमान का विरोध कर रहा था। यह निंदनीय है, *विधायक को बिना देरी के माफी मांगनी चाहिए।
अन्यथा विधायक को काले झंडे दिखा कर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जारी रहेगा। यदि यह तुगलकी फरमान वापस नहीं लिया जाता और पेटब कोशियार अखोडीसैण मार्ग का चौड़ीकरण/सुधारीकरण/डामरीकरण नहीं किया जाता तो भाजपा विधायक और उनके नेताओं का विरोध जारी रहेगा।
*विनाश काले विपरीत बुद्धि*
📌 *टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय उतरे अभद्रता पर सत्ता की धौंस दिखाकर जनता को नष्ट होने की कामना कर रहे है*
📌 *टिहरी:जाखणीधार तहसील को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(Aphc ) पेटब के भवन में शिफ्ट करने का हो रहा पुरजोर विरोध:*
📌 *विगत दिवस( 04:04:2025) को ग्राम पेटब की मातृ शक्ति और प्रबुद्ध जनता ने टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का घेराव कर उन्हें बैरंग भगाया।*
अपने हक हकूको की रक्षा के लिए ग्रामीण जनता एकजुटता के साथ आगे आई और उन्होंने भाजपा सरकार, टिहरी विधायक के तुगलकी फरमान का पुरजोर विरोध कर भाजपाइयों और टिहरी विधायक का घेराव कर उन्हें खरी खोटी सुनाई ! जनता के आक्रोश को देख कर बैरग भागे विधायक!
*ग्रामीणों का आरोप* :
📌अस्पताल भवन के अंदर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक कर रहे थे विधायक जनता ने किया विरोध कहा यह भाजपा का कार्यालय नहीं है! फिर भागे भाजपाई!
📌जाखणीधार तहसील का भवन और स्टाफ क्वाटर्स जो कि कोशियार नामक स्थान पर निर्मित है, यह संपूर्ण भूमि ग्राम पेटब कि महान थाती ने व्यापक जनहित में निशुल्क दान दी थी। किंतु इस कार्यालय को APhc पेटब के भवन में शिफ्ट किया जा रहा है!
📌जाखणीधार के निकट ग्राम पेटब में ही अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र Aphc के अस्पताल भवन के लिए भी ग्राम पेटब की महान थाती ने व्यापक जनहित में निशुल्क भूमि दान की थी। किंतु इस अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने इसे PhC या Chc में अपग्रेट करने के बजाय विधायक इसके अस्तित्व को ही खत्म करने पर तुले है, चुकीं इसी अस्पताल भवन में वह तहसील कार्यालय शिफ्ट कर रहे है, मतलब खाता खतौनी को अस्पताल में भर्ती कर रहे है।
▪️ भाजपा की सरकार और टिहरी विधायक और उनके चट्टे बट्टे तुगलकी फरमान सुनाकर अस्पताल में तहसील शिफ्ट कर रहे है,और कैसा स्वास्थ्य मंत्री है जो अस्पताल भवन में तहसील शिफ्ट करने की अनुज्ञा दे रहा है।
▪️ इतनी बड़ी तहसील बिल्डिंग का क्या होगा? क्या यह भूतिया होगी? यह क्या उनका अपमान नहीं है जिन्होंने दो दो प्रतिष्ठानों के लिए अपने बहुमूल्य भूमि दान दी थी?
📌 एक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होता है, कि वह अपने क्षेत्र के अस्पताल में इंफ्रास्ट्रक्च जैसे एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी, टीकाकरण, हाईटेक एंबुलेंस,दवाईया सहित काबिल डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को बढ़ाए।
📌स्थानीय लोगों को जिन्होंने अपनी बेशकीमती भूमि दान दी उनके परिजनों और उस ग्राम के बेरोजगारो को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराए।
📌 सच्चाई यह है कि दस सालों से भाजपा की सरकार डेढ़ किलोमीटर की सड़क जो ” *पेटब से कोशियार अखोडीसैण मार्ग”* का सुधारिकरण/डामरीकरण नहीं कर पाई है, और यही सड़क है जो तहसील मुख्यालय तक जाती है, इसकी स्थिति अत्यंत जीर्ण र्शीर्ण है कभी भी कोई अनहोनी इस मार्ग पर घटित हो सकती है, किंतु शासन प्रशासन ने इस मार्ग की कोई सुध नहीं ली है, ना ही टिहरी विधायक इस मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए चिंतित है! इसलिए सड़क ठीक करने के बजाय तहसील को ही शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया, जिसका जनता में भारी विरोध हो रहा है।
📌 इसी मार्ग पर ग्राम *अखोडीसैण* में स्थित” *जंगलात चौकी”* जो खंडर हो गई है, इसका पुनर्निर्माण तक नहीं कर पाई भाजपा सरकार।
प्रेस बयान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, प्रदेश प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट, प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार,जाखणीधार ब्लॉक अध्यक्ष रमेश लाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा रावत,वरिष्ट नेता कुंवर सिंह राणा, रामलाल, मुर्तजा बेग, आदि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button