नई टिहरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट के निर्देश पर जनपद में अवैध नशे/ मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस लगातार धरपकड़ कर रही है। इसी क्रम में हिंडोलाखाल पुलिस ने अवैध शराब सहित एक व्यक्तिको गिरफ्तार किया है।
क्षेत्राधिकारी टिहरी के पर्यवेक्षण में थाना हिंडोलाखाल पुलिस ने एक व्यक्ति को ढाई पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की ऑफिसर चॉईस ब्रांड का वाहन संख्याUK-09-TA-0665 से ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति को पुलिस द्वारा चैकिंग के दोरान छडीयाडा तिराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी तुलसीदास पुत्र स्व० बुद्धि दास, निवासी ग्राम-अमिल्डा, पट्टी-पौडीखाल, जनपद-टिहरी गढ़वाल का निवासी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में S I(V) हरिकेश सिंह, नंदकिशोर, शूरवीर, शामिल थे।