उत्तराखंडशिक्षा

आजादी का अमृत महोत्सव : निकाली रैली, दी पुष्पांजलि

ऋषिकेश। पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। परिसर में एनसीसी/ एनएसएस/ रोवर्स रेंजर्स  सहित अनेक द्दात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। परिसर में शौर्य दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों का भावपूर्ण स्मरण किया गया। परिसर में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पी० पी० ध्यानी द्वारा झंडारोहण किया गया।अपने उद्बोधन में प्रोफेसर ध्यानी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होने  कहा कि किन कठिन परिस्थितियों में हमें आजादी मिली तथा इस आजादी को प्राप्त करने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए। संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा झंडा गीत प्रस्तुत किया। गया तत्पश्चात योग विभाग की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
परिसर के प्राचार्य प्रोफेसर गुलशन ढींगरा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी।उन्होंने सभी आगंतुकों का धन्यवाद भी दिया ।इस अवसर पर परिसर में लाइब्रेरी में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन माननीय कुलपति द्वारा किया गया। लाइब्रेरी में कंप्यूटर लैब के लिए शर्मा परिवार द्वारा 5 कंप्यूटर एवं  दो लाख पचास हजार की पुस्तकें दी गई थी। कुलपति प्रो० ध्यानी द्वारा वत्सल प्रपन्न शर्मा जी एवं  उनके परिवार का इस उत्कृष्ट कार्य के लिए आभार व्यक्त किया गया।अंत में परिसर में वृक्षारोपण का कार्य पंडित ललित मोहन शर्मा वाटिका में किया गया जिसमें माननीय कुलपति सहित अनेक प्राध्यापकों द्वारा औषधीय एवं पुष्पीय पौधों का रोपण किया गया । कार्यक्रम का संचालन परिसर के प्रोफेसर प्रशांत कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रोफ़ेसर महावीर सिंह रावत,प्रो० डीसी गोस्वामी,प्रोफेसर टीवी सिंह,प्रो०दिनेश शर्मा,प्रोफेसर हेमंत कुमार शुक्ला, प्रो० ए पी सिंह, प्रोफेसर एसपी सती, प्रोफेसर विमल कुमार बहुगुणा, प्रो० नीता जोशी प्रो० प्रीति कुमारी,प्रो० संगीता मिश्रा, प्रोफेसर सिराज मोहम्मद,प्रो० कल्पना पंत, डॉक्टर नवीन कुमार शर्मा, डा० पुप्पांजलि आर्य,डॉक्टर आशीष शर्मा, डॉ सीमा बेनीवाल, डॉक्टर हितेंद्र सिंह, डॉ विभा कुमार, डॉ राकेश जोशी,डॉ श्रीकृष्ण नौटियाल, डॉ इंदु तिवारी, डा० सी० एस० नेगी,डॉ शालिनी रावत, डॉ शिखा मंमगांई,डा० पुष्कर गौड़,डा० अशोक मंदोली ,डा० प्रमोद कुकरेती डा० धीरेन्द्र सिंह,डा०वाष्णेय,डा० दीपा शर्मा,डा० एस० के० कुड़ियाल,शकुन्तला शर्मा,हरीश,जे०एस० भण्डारी ,प्रो० अग्रवाल, श्री वत्सल प्रपन्न शर्मा ,परिसर के समस्त द्दात्र द्दात्राओं सहित सभी कार्मिक अपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button