कैलाश आश्रम में आयोजित हुई बजरंग दल उत्तरकाशी की बैठक
उत्तरकाशी : बजरंग दल उत्तरकाशी की एक बैठक का आयोजन कैलाश आश्रम उत्तरकाशी में आयोजित की गई जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल की शाखाओं को गांव-गांव में स्थापित करने का संकल्प लिया जिससे युवाओं को सनातन धर्म से जोड़ने के लिए जगह जगह हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में जिला मठ मंदिर प्रमुख अजय प्रकाश बडोला ने बताया कि जनपद में युवाओं को सनातन धर्म सेवा समाज निर्माण नशा मुक्त युवाओं को लेकर काम किया जायेगा जिस के लिए जगह जगह हनुमान पाठ का आयोजन से संगठन निर्माण होगा। आज जिला अध्यक्ष चैन सिंह चौहान ने भटवाड़ी प्रखंड से पवन रावत को संयोजक नियुक्त किया गया साथ ही नवनीत भट सुमित बिजलवाण शिवम देवाशीष गुनसोला राकेश रावत राय चन्द राणा को बजरंग दल के सक्रिय सदस्य नियुक्त किया गया।
बैठक में सुभाष बडोनी दिनेश देव मुरारी गायत्री परिवार मित्र अद्भुतानंद जी जय बहन यशपाल अमित काशीराम सेमवाल दुर्गेश नौटियाल सुरेंद्र सिंह गगाडी कार्यक्रम संचालन गौरव सिंह चौहान अन्य ने भाग लिया।