साेहनपाल राणा दोबारा इंप्लाइज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष चुने गये
को-ऑपरेटिव बैंक इंप्लाइज यूनियन के वार्षिक अधिवेशन में साेहनपाल राणा दोबारा इंप्लाइज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष चुने गये देहरादून में संपन्न हुए इंप्लाइज यूनियन के वार्षिक अधिवेशन मे नवीन कार्यकारिणी के गठन में प्रदेश इंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने साेहनपाल राणा पर भरोसा जताते हुए उन्हें दोबारा इंप्लाइज यूनियन का प्रदेश अध्यक्ष चुना है
उम्मीद जताई जिस तरह अध्यक्ष राणा ने अपने वर्तमान कार्यकाल में सभी कर्मचारी हितों की समस्याओं के लिए संघर्षरत रहे है उसी तर्ज पर वे खरा उतरेंगे
साेहनपाल राणा के दुबारा प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक इंप्लाइज यूनियन से जुड़े बैंक कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की खुशी जाहिर करने वालों मे संजय कुमार अवस्थी ,धर्मराज सिंह, रविंद्र पंवार, हरि सिंह बर्त्वाल, अनिल पैन्यूली ,बिजय डबराल ,पूजा, बिजेंद्र, परविंद्र राणा, विकास रावत, अरविंद रांगड, राकोश राणा, रामपाल नेगी, आदि कर्मचारी शामिल है