देश की महिला पहलवानो के साथ भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और यौन शोषण मामले के विरुद्ध दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर किए जा रहे सत्याग्रह आंदोलन को समर्थन देने के लिए महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अपर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को ज्ञापन सौंपकर भाजपा सांसद बृजभूषण शर्मा के विरुद्ध कठोरात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की है l इस अवसर पर टिहरी गढ़वाल महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष आसा रावत के नेतृत्व में महिलाएं कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची l
जहां उन्होंने दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर महिला पहलवानों द्वारा किया जा रहे सत्याग्रह आंदोलन को समर्थन देने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा l
ज्ञापन के माध्यम से महिला कांग्रेस ने मांग की कि महिला पहलवानों के साथ किए गए दुर्व्यवहार की निष्पक्ष जांच हो और दोषी भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए ।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा महिला कांग्रेस की जिला महामंत्री अनीता रावत, महासचिव सीमा खरोला, जिला सचिव अनीता साह ,नीमा नेगी बृहस्पति भट्ट मीना पुंडीर, प्रकाशी राणा ,अनीता नेगी आदि महिलाएं उपस्थित थी।