ईड धनारी में 17 जून से 27 जून तक देवी भागवत महापुराण का आयोजन

उत्तरकाशी: जिले के गांव ईड, पट्टी धनारी में 17 जून से 27 जून तक देवी भागवत महापुराण का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के द्वारा किया जा रहा है क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि के लिए कथावाचक पंडित आयुष कृष्ण नयन जी ने कहा है कि देवी भागवत महापुराण कथा कथा के श्रवण से मनुष्य के सभी पाप वर्तमान में बदलती परिस्थितियों के साथ अपने बच्चों को भी संस्कार देने की आवश्यकता है माता दुर्गा ने दुष्टों का वध किया था आज समाज में नारी शक्ति को भी दोस्तों से लोहा लेना चाहिए नारी को अपनी शक्ति को पहचानने की आवश्यकता है।
बच्चों को बचपन से ही गायत्री मंत्र हनुमान चालीसा व सत्संग में ले जाना चाहिए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता महेश पडियार नहीं बताया बहुत सभी गांव वाले मिलकर इस कथा का आयोजन गांव में जो लोग बाहर चले गए हैं उनको भी कथा के माध्यम से गांव आने का अवसर मिला समस्त ग्राम समस्त ग्रामवासी इस देवी मां भागवत में सहयोग कर रहे हैं विश्व शांति उत्तरकाशी की सुख शांति के लिए विशेष यज्ञ का आयोजन क्षेत्र में हो रहा है।