भाजयुमो ने लगाया रक्तदान शिविर
नई टिहरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाए जाने के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा टिहरी गढ़वाल की ओर से मुनिकीरेती ढालवाला में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैया खेवड़िया और जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार नेकिया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैया खेवड़ियाने कहा कि मोदी जी का जीवन हम सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हं।उनके नेतृत्व में देश नई नई उपलब्धियों को प्राप्त कर रहा है । कहा कि भारत को पुनः विश्व गुरु और महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए देश के पीएम मोदी जी दिनरात कार्य कर रहे हैं।
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार ने कहा कि जिस जोश के साथ पीएम मोदी जी दिन रात देश की सेवा में लगे हैं वो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत ह। ,ऐसे कर्मयोगी,राष्ट्रऋषि के जन्मदिन के अवसर पर भाजयुमो द्वारा ब्लड डोनेशन के कैम्प लगाए जाना कार्यकर्ताओ की एक अच्छी पहल है।पंवार ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि प्रदेश की कमान पुष्कर धामी जी जैसे युवा मुख्यमंत्री के हाथों है जो लगातार जनहित में फैसले ले रही है।कहा कि मोदी जी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज ढालवाला मुनिकीरेती मण्डल में पचास यूनिट ब्लडएकत्रित हुई ।
जिला मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर पैन्यूली नेबतायाकि इस कार्यक्रम में भाजयुमो लीगल सेल के विकास नेगी जी,जिला महामंत्री नरेश पंवार जी,ढालवाला मुनिकीरेती के भाजयुमो मण्डल अध्य्क्ष सुभाष चौहान ,जिला सोशल मीडिया प्रभारी मुकेश तिवाड़ी सहित ढालवाला मुनिकीरेती मण्डल के तमाम भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।