टिहरी । जिला टिहरी गढ़वाल में भारत जोड़ो यात्रा का दिनांक 14 नवंबर 2022 (14 नवंबर से 19नवंबर तक) (पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 133वीं जयंती) से जिले भर में पंडित नेहरू जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भाव पूर्ण स्मरण के साथ गोष्ठियों के माध्यम से शुभारंभ हो चुका है।
*दिनाक 14नवंबर 2022 को प्रताप नगर विधान सभा के लंबगांव बाजार में विधायक विक्रम सिंह नेगी जी के नेतृत्व में पद यात्रा हुई*
*दिनांक 15नवंबर को प्रेस वार्ता*
भर्ती घोटालों की CBI जांच हेतु
*दिनाक 16नवंबर 2022 को उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता स्व. इंद्रमणी बडोनी जी के ग्राम अखोड़ी से बडोनी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवम पद यात्रा ।*
राज्य आंदोलनकारीयो को 10%आरक्षण एवम महिलाओं को नौकरीयो में आरक्षण हेतु
*दिनाक 17नवंबर2022 को जाखणीधार ब्लाक के ग्राम नवाकोट में राज्य आंदोलनकारी स्व. विद्यादत्त रतूड़ी जी के परिजनों को सम्मानित करते हुए जाखणीधार बाजार में पद* *यात्रा तत्पश्चात अंजनीसैन गैस एजेंसी से भुवनेश्वरी महिला आश्रम में समापन* ।
महिला सम्मान अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी नाम का खुलासा एवम न्यायालय की निगरानी में CBI जांच हेतु
*दिनाक 19नवंबर 2022श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जन्म जयंती पर नई टिहरी शहर स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पार्क से राज्य आन्दोलनकारी शहीद स्मारक व श्रीदेव सुमन पार्क होते हुए बोराडी स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा(निकट नगर पालिका परिषद कार्यालय) तक पद यात्रा।*
*दिनांक 19नवंबर2022 को नैनबाग में सामाजिक कार्यकर्ता स्व. किशन सिंह कैंतुरा जी के आवास पर उनके परिजनों को सम्मानित करते हुऐ, नैनबाग बाजार में स्व. सरदार सिंह जी की प्रतिमा तक पद यात्रा।*