उत्तराखंड

बड़ी कामयाबीः टीएमयू के पैरामेडिकल कॉलेज को यूपी में ए ग्रेड से नवाजा

मुरादाबाद : क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने यूपी के 294 शिक्षण संस्थानों को अपनी गुणवत्ता की कसौटी पर कसा, आधुनिक लैब्स, स्मार्ट क्लासरूम्स, डॉक्यूमेंटेशन, प्लेसमेंट, स्टुडेंट्स की अटेंडेंस, सब्जेक्ट एक्सपर्टस, शैक्षिक गुणवत्ता आदि को क्यूसीआई के मानकों पर मापा, इस बड़ी उपलब्धि पर कुलाधिपति श्री सुरेश जैन बोले, मानव सेवा की मिसाल बनेंगे पैरामेडिकल कॉलेज के स्टुडेंट्स

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी का कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइसेंज गुणवत्ता के इम्तिहान में अव्वल आया है। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया-क्यूसीआई की ओर से कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइसेंज को ए ग्रेड से नवाजा है। उत्तर प्रदेश के 294 पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता को क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने अपनी कसौटी पर कसा है।

इन संस्थानों में कुल 26 संस्थानों को ए ग्रेड दिया है, जिनमें टीएमयू पैरामैडिकल कॉलेज भी शामिल है। क्यूसीआई की दो सदस्ययी टीम ने कॉलेज की आधुनिक लैब्स फेसेलिटीज़, स्मार्ट क्लासरूम्स, डॉक्यूमेंट्स, प्लेसमेंट, स्टुडेंट्स की अटेंडेंस, फैकल्टी की संख्या और शैक्षिक गुणवत्ता आदि का गहन परीक्षण किया। इसे अलावा इस टीम ने स्टुडेंट्स के प्रैक्टिकल ज्ञान को बढ़ाने के लिए हॉस्पिटल में उपलब्ध पैरामेडिकल सुविधाओं को भी अपनी कसौटी पर परखा। कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन ने ए ग्रेड को मील का पत्थर बताते हुए उम्मीद जताई, पैरामेडिकल कॉलेज के स्टुडेंट्स मानव सेवा की मिसाल बनेंगे।

कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल के वाइस प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया, हमारे स्टुडेंट्स देश-दुनिया और इंडस्ट्री से हमेशा अपडेट रहते हैं। इसके लिए हम समय-समय पर गेस्ट लेक्चर और वर्कशॉप्स कराते हैं, जिसमें पैरामेडिकल क्षेत्र के जानी-मानी हस्तियां अपने अनुभवों को स्टुडेंट्स से साझा करते हैं। इंडस्ट्रीयल विजिट के जरिए छात्रों को प्रैक्टिकल एक्सपोजर मिलता है।

उल्लेखनीय है, टीएमयू कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है, कॉलेज के स्टुडेंट्स लेंसकार्ट, फोर्टिस, अपोलो, मैक्स, मेदांता सरीखे अस्पतालों में कार्यरत हैं। पैरामेडिकल कालेज में एमएससी एंड बीएससी मेडिकल लैब टेक्निक्स, रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग टेक्निक्स, ऑप्टोमेट्रिक्स, डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी के संग-संग एक दर्जन से अधिक डिप्लोमा कोर्स और भी संचालित हो रहे हैं।

इसके अतिरिक्त बीएससी और एमएससी फॉरेंसिक साइंस के कोर्स भी संचालित होते हैं। टीएमयू के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन आदि ने कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज को ए ग्रेड मिलने को बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा, यूनिवर्सिटी का पैरामेडिकल कॉलेज सूबे के श्रेष्ठ कॉलेजों में एक है। उन्होंने उम्मीद जताई, इन्हीं गुणों के बूते पर पैरामेडिकल कॉलेज भविष्य में राष्ट्रीय पटल पर अपनी अलग पहचान बनाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button