भाजपा आई शिक्षा व्यवस्था चौपट कराई : कांग्रेस
🔸अधिकांश परीक्षाओ के पेपर लीक हुए !
🔸परीक्षाओ से छात्र छात्राओं का विश्वास टूटा !
🔸 हाकम सिंह जैसो ने भाजपा राज में की धांधलियां!
🔸NTA खुद जांच के घेरे में !
🔸क्या है गुजरात , मध्य प्रदेश कनेक्शन !
🔹24लाख विद्यार्थियों के साथ खड़ी है कांग्रेस पार्टी
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
NEET UG:National Eligibility cum Entrance Test (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा)
देश भर मे डॉक्टर (MBBS BDS Aayush) आदि,सरकारी या निजी कॉलेजों में दाखिले के लिए यह परीक्षा पास करनी होती है, इस परीक्षा को देश भर मे कराने की जिम्मेदारी NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की होती है।
NTA: ने विगत 5मई 2024 को देशभर के 571 शहरो के
4750केंद्रों पर लगभग 24लाख उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा आयोजित की इसका नतीजा 14जून 2024 को आना था, किंतु 4जून 2024 को ही आनन फानन में रिजल्ट घोषित कर दिया जाता है, चुकीं इसी दिन 18वीं लोक सभा के चुनावो का रिजल्ट घोषित किया जा रहा था, यहीं से आशंका प्रबल हुई।
🔹पेपर लीक, ग्रेसमार्क
📌जिन 67 उम्मीदवारों के कुल अंक 720 मे से 720 हासिल किए उनमें से हरियाणा के फरीदाबाद स्थित एक सेंटर से 06 उम्मीदवारों के 720 मे से 720 कैसे आए?
📌जिन 1563 उम्मीदवारों इसलिए ग्रेस मार्क दिए कि उन्हें प्रश्नपत्र बांटने मे देरी, गलत पेपर जारी किए जिससे भ्रम की स्थति बनी या अन्य गड़बड़ी के कारण ग्रेस मार्क दिए बाद मे स्कोर कार्ड रद्द कर अब 23जून को उनकी पुनः परीक्षा होगी।
🔹मामला न्यायालय मे
विभिन्न उच्च न्यायालयो राजस्थान, बांबे, कोलकत्ता मे याचिकाएं दाखिल हुई है, वहीं SFI स्टूडेंटस ऑफ स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की 49 याचिकाएं दाखिल हुई है
मा. सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है, कोर्ट ने कहा “अंतिम सुनवाई मे यदि परीक्षा रद्द हुई तो काउंसलिंग भी रद्द होगी”
🔹6जुलाई 2024 से होने जा रही काउंसलिंग पर रोक नहीं
🔹23जून 2024 को होने जा रहें रिएग्जाम पर रोक नहीं
🔹विवाद से जुड़ी सभी याचिकाएं पर 8जुलाई 2024 को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।
🔹अंतिम सुनवाई मे यदि परीक्षा रद्द होती है, तो काउंसलिंग भी रद्द होगी
सवाल जिनके जवाब केन्द्रीय सरकार को देने है:
📌 सरकार की नैतिक जवाबदेही है या नहीं?
📌शिक्षा मंत्री ने नैतिक जिम्मेदारी मानी तो इस्तीफा क्यो नही?
📌विगत 10 वर्षा मे भाजपा शासित राज्यो में जितने भी डाक्टर, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति पाए है, इन सबकी गहराई से जॉच हो?
📌खबरे आ रही है कि लाखो रुपयों का लेन देन हुआ है ? 📌 सरकार विद्यार्थियो को क्यों थका रही है?
📌सरकार ने तत्काल संज्ञान क्यो नही लिया
📌अभी तक जांच एजेंसी गठित क्यो नही हुई