उत्तराखंडराजनीति

*भाजपाईयों ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

राष्ट्र निर्माण के लिए अपना जीवन किया समर्पित

टिहरी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय को देश आज याद कर रहा है। देशभर में आज उनकी 105वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम दिग्गजों ने उन्हें नमन किया है। आज ही के दिन यानी 25 सितंबर 1916 को दीनदयाल का यूपी में जन्म हुआ।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक ऐसे राजनेता रहे हैं जिन्होंने न केवल स्वयं भारत को भारत के दृष्टिकोण से जानने समझने और देखने की दृष्टि विकसित की अपितु बहुतेरों को भी वैसी ही दृष्टि प्रदान की। वहीं आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर टिहरी जनपद के विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके विचारों को समाज में प्रसारित भी किया ।

वहीं देवप्रयाग विधानसभा के प्रभारी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता चंद्रकिशोर मैठाणी ने देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत क्वीली मछियारी बूथ पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।जबकि घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के पोखाल और मगरों स्थिति बूथ पर स्व उपाध्यक्ष की जयंती मनाई और ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता ने भी अखोड़ी और कोट बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई ।

वहीं घनसाली विधानसभा में तमाम बूथों पर आनंद बिष्ट, रामकुमार कठैत, गिरीश नौटियाल, कमलेश्वर कंसवाल, मोहन लाल भट्ट, गजेंद्र असवाल , कर्ण घणाता, विक्रम असवाल, अजीत नेगी, हर्ष लाल, अनूप बिष्ट, केदार बर्थ्वाल, सोकिन भंडारी, चंद्रेश नाथ, राजेंद्र सिंह, सतीश नेगी । आदि लोगों ने अपने अपने बूथों पर दीनदयाल उपाध्याय जयंती मनाई।
*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button