उत्तरप्रदेशउत्तराखंडराजनीति

कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए निवेदन किया

घनसाली । ढुंग मंदार पट्टी भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने ग्राम थात, मुंसाक्री, ननवा, सारपुल में जनसंपर्क किया। प्रतापनगर विधानसभा के कर्मठ जुझारू जननेता पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने सात दिन के डोर टू डोर जनसंपर्क मे पट्टी ढूंग मंदार क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं से रूबरू होते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद प्राप्त कर कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए निवेदन किया।


सात दिनों के संपर्क में विभिन्न जगह ग्रामीणों में वर्तमान की बीजेपी सरकार के खिलाफ भारी रोष दिखाई दिया साथ ही आने वाले चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई दी।
जनहितैषी नेता विक्रम सिंह नेगी के द्वारा किए गए विकास कार्यों को स्वीकार करते हुए लोगों ने चुनाव के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।

*पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के साथ बीजेपी विकास के नाम पर हो रहे छल पर चिंता जताते हुए कहा कि बीजेपी के द्वारा मोदी के नाम पर और डबल इंजन के नाम पर हासिल विश्वासमत के एवज में पिछले 5 सालों में सिर्फ विश्वासघात ग्रामीणों के साथ अनेक प्रकार से किया गया है यह सरासर चिंतनीय और निंदनीय है। कांग्रेस के द्वारा किए गए कार्यों पर अग्रिम कोई धनराशि स्वीकृत नहीं हुई और प्रतापनगर क्षेत्र की उपेक्षा की गई है।

ग्रामीणों ने जिस उत्साह से बीजेपी को वोट किया था, बीजेपी की सरकार ने सभी मतदाता के मतों के साथ अन्याय की सभी पराकाष्ठा महंगाई, बेरोजगारी, अनियमितता के साथ पार कर दी है।
आम जनता ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का संकल्प करते हुए परिवर्तन के साथ कांग्रेस को विजय बनाने का मन बना लिया है।

शल मीडिया प्रभारी *मनीष कुकरेती ने बतायाकि अन्तिम दिन जनसंपर्क में पूर्व विधायक संग *ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, पू जिला पंच रतन सिंह रावत, पू प्र था विजय पंवार, ब्लॉक अध्यक्ष एससी दिनेश कुमार, पू प्र ननवा रमेश कुमाई, वि सभा आईटी अध्यक्ष मनीष कुकरेती, वि सभा उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस विवेक गुसाईं, गंभीर सिंह राणा, प्रधान सरपुल जयपाल सिंह गूंसोला, पू प्र कमलू लाल, विजय पंवार, नरेंद्र सिंह, आशीष पंवार, सुनील पंवार, पू प्र सूरत सिंह सजवान, प्रधान जमुना बडोनी, प्रधान भागवत भट्ट, सब्बल सिंह कुमै, राम सिंह कुमई, प्रमोद नेगी, दर्शन लाल बेलवाल* आदि लोग साथ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button