पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने अस्सी गंगा घाटी के अपने दो दिवसीय भ्रमण के तहत आज गजोली, सेकु, नाल्ड व चिवां गांव में जनसंपर्क व सभा कर विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समर्थन की अपील की। जिस पर ग्रामीणों ने पूर्ण समर्थन के साथ उनकी जीत का उद्घोष किया। इस दौरान ग्रामीणों ने घाटी में व्याप्त समस्याओं पर भी चर्चा की। जहां पूर्व सरकार में अस्सी गंगा घाटी, में सड़कों की स्वीकृति, आपदा में ध्वस्त महत्वपूर्ण पुलों, स्कूलों का उच्चीकरण व विषयो की स्वीकृति सहित महिला मंगल दलों को टेंट कुर्सी, बर्तन सहित आवश्यक सामाग्री वितरित की गई। वहीं गंगोरी क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा के महत्वपूर्ण कार्य कर लोगों को सुरक्षित करने का अभूतपूर्व कार्य किया गया।
घाटी के अलग अलग गांवों में हुई सभाओं में पूर्व विधायक सजवाण ने कहा कि जो वायदे 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा नेताओं ने बड़े-बड़े भाषणों मे कहे, उससे कहीं न कहीं लोग भी उनके झांसे में आ गए। लेकिन भारी भरकम बहुमत देने के बावजूद पिछले 5 सालों में ये सरकार जनभावनाओं की आकांक्षाओं पर खरी नहीं उतर पायी। अस्सी गंगा घाटी की बात करें तो 2017 के बाद इस क्षेत्र में ऐसा कोई कार्य धरातल पर हुआ नही दिखता जिस पर भाजपा यहां के लोगों से वोट मांगने की जुर्रत कर सके। पिछले 5 सालों से खस्ताहाल सड़क मार्ग की स्थिति पर क्षेत्रीय लोग लगातार संघर्षरत है लेकिन सरकार इस ओर लापरवाह बनी हुई है। महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त जनता ने अब भाजपा को सबक सिखाने का मन बना लिया है और लगातार जनता के आ रहे रुझान से ये स्पष्ट है कि यहां की जनता अपार बहुमत से गंगोत्री से आशीर्वाद देकर सूबे में कांग्रेस की जनहितैषी सरकार बनाने जा रही है। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि वे काम की राजनीति पर विश्वास करते है और उन्होंने अपने पूर्व के कार्यकाल में काम करके दिखाया भी है।
इस अवसर पर आज के कार्यक्रम में भी हर गांव से उनसे जुड़कर पार्टी की सदस्यता लेने वालों का सिलसिला जारी रहा। आज दर्जनों लोगों ने पूर्व विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष व इस क्षेत्र से पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह रावत, जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह, पट्टी अध्यक्ष राकेश सेमवाल, पूर्व सैनिक रविन्द्र पंवार, महिला कांग्रेस की पुष्पा चौहान, पवित्रा राणा , सेवादल के महाजन सिंह चौहान, मनवीर रौतेला, मनीष, सहित अन्य मौजूद रहे।