उत्तरप्रदेशराजनीति

बीजेपी को मोतियाबिंद नहीं हुआ, अखिलेश धृतराष्ट्र बन गए हैं: सिद्धार्थनाथ

*लखीमपुर के बहाने प्रदेश में दंगा नहीं फैला सके, आपका सारा दर्द इसी का है*

लखनऊ। “अखिलेश यादव जी भाजपा को मोतियाबिंद नहीं हुआ है। दरअसल आप धृतराष्ट्र हो गए हैं। यही वजह है कि आपको भाजपा का किया हुआ कुछ दिखता ही नहीं है। विकास योजनाओ से लेकर लखीमपुर तक की घटना में आपका यही रवैया रहा है।”

यह बातें प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट के जवाब में कही। मालूम हो कि अखिलेश ने आज अपने ट्वीट में लिखा है,‘लखीमपुर की घटना में नए वीडियो साक्ष्यों के बावजूद भी भाजपा सरकार को कुछ नजर नहीं आ रहा है। उसको सत्ता के दंभ का मोतियाबिंद हो गया है। भाजपा सरकार में दिल्ली से लेकर लखनऊ तक की ये निष्क्रियता खुद में अपराध है।’
इसके जवाब में सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि लखीमपुर की घटना को लेकर सपा और कांग्रेस की साजिश पूरे प्रदेश में अराजकता फैलाने की थी। दोनों दलों की मिली भगत जगजाहिर है। पर अंधे सिपाही और कानी घोड़ी (दो अयोग्य लोगों की दोस्ती ) की इस बेमेल और मौकापरस्त दोस्ती को जनता ने ठुकरा दिया। सरकार के प्रवक्ता ने सपा प्रमुख को करारा जवाब देते हुए कहा, “सत्ता की लोलुपता में आपने (अखिलेश यादव) लोकसभा चुनाव में हाथी को भी साइकिल पर बिठाया, पर आपकी दाल नहीं गली। गलेगी भी नहीं। क्योंकि अंधे के हाथ बार-बार बटेर नहीं लगती। आपको भले न कुछ दिखता हो जनता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआई में एक दमदार, ईमानदार और पारदर्शी सरकार का काम देख रही है।

उसने यह भी देखा कि किस तरहसमस्या का समाधान न होने तक लखीमपुर की घटना में उन्होंने निजी दिलचस्पी ली एवं किसानों से खुद संवाद बनाए रखा। सीएम योगी ने मृत किसानों के आश्रितों को मुआवजा, परिवार के एक व्यक्ति को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी, मामले की न्यायिक जांच के लिए त्वरित पहल की। उनकी संवेदनशीलता की पीड़ित परिवार के परिजन भी सराहना कर रहे हैं, पर आपको यह सब नहीं दिखेगा, क्योंकि देखना ही नहीं चाहते।”

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button