आजमगढ़। क्षेत्र के माहुल कस्बे के अंबारी मार्ग पर शुक्रवार दोपहर ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़की मौत हो गई।
मृतक हरिहर यादव पुत्र दयाराम यादव अंबेडकरनगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के करमुल्लाहपुर का रहने वाला था। वह अपनी डिस्कवर बाइक से अंबारी बाजार में मंडी सब्जी बेचकर घर जा रहा था। जैसे ही वह माहुल के वार्ड नंबर पांच केवटाना मोहल्ले के पास पहुंचा।सामने से तीव्र गति से आ रहे ट्रेलर वाहन की चपेट में आ गया। इस घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गये और वह बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य ने भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू व स्थानीय नागरिकों की मदद से घायल हरिहर यादव को ट्रेलर के पहिए के नीचे से निकलवाकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फूलपुर भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के घर में उसकी पत्नी और दो बेटे है वह खेती किसानी करता था।