
प्रतापनगर । प्रधानमंञी नरेंद्र माेदी के जन्मदिन पर भाजपा महिला माेर्चा प्रतापनगर मंडल की मातृशक्ति कार्यकञियाें ने भाजपा महिला मार्चा की मंडल अध्यक्ष ममता पंवार के नेतृत्व मे फलदार पाैधाें का राेपण किया आैर प्रधानमंञी नरेंद्र माेदी के नये भारत निर्माण के संकल्प काे पूरा करने के लिए एकजिटता से कार्य करने का संकल्प लिया इस अवसर पर गाता नेगी, सुनीता, दुर्गा ,बबीता ,आरती देवी, रेखा देवी, शिवानी ,सुचिता आदि शामिल थे।