भाजपा नई टिहरी मंडल मे मातृ शक्ति के साथ पोषण अभियान के तहत मंगलवार को नई टिहरी शहर के आंगनबाड़ियों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की अभिनंदन कार्यक्रम किया गया।
नई टिहरी नगर मंडल अध्यक्ष विजय कठैत ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र सबसे प्राथमिक एकाई है, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जहां बच्चों के शिक्षा एवं पोषण पर ध्यान देती हैं वहीं सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का काम भी करती हैं। कोरोना काल में बिना भय के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पीड़ितों तक पहुंचकर उनकी सेवा कि एसे में इन कोरोना वारियरस को सरकार एवं संगठन के स्तर पर सम्मानित किया जाता रहा है, इसी क्रम में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया एवं आम जन को सरकार की कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया गया तथा आंगनबाड़ियों में बच्चों को फल वितरण व अभिभावकों को सरकार द्वारा गरीब बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी साझा कि।