
प्रतापनगर । आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने विकासखंड प्रतापनगर के डाेडग थापला ,पिपलाेगी,चाैंधार, एंव हलेथ गांवाें मे जल संरक्षण एंव संवर्धन के लिए निर्मित अमृत सराेवराें का लाेकार्पण किया बहुआयामी अमृत सराेवर याेजना के तहत चाैंधार मे निर्मित अमृत सराेवर का लाेकार्पण करते हुये ब्लाक प्रदीप रमाेला ने कहा कि आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर क्षेञ के विभिन्न गावाें मे निर्मित अमृत सराेवर भविष्य मे ग्रामीणाें की सिॆचित खेती सहित छाेटी छाेटी नहराें मे पैदा हाेने वाले पानी के संकटाें से बचाने मे कारगर सिद्द हाेंगे उन्हाेने सभी ग्रामवासियाें से अमृत सराेवर जैसी याेजनाआें काे बढावा देकर भविष्य मे हाेने वाले पानी के संकट से बचने का आहवान किया इस माैके पर प्रधान प्रियंका देवी,मुकेश सिह, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कपिल जाेशी, छप्पन डंगवाल,चंद्रवीर रावत रणवीर सिह ,आनंद सिह, ञिलाेक सिह आदि माैजूद थे