अल्मोड़ा। उत्तराखंड छात्र संगठन द्वारा दिनांक 12, 13 दिसंबर सोमवार मंगलवार को चौघानपाटा में एक पुस्तक प्रदर्शनी *किताब से मुलाकात* पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उत्तराखंड छात्र संगठन की भारती पांडे, रश्मि, किरन, हिमांशु, राहुल ने यहां बताया कि 12 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पुस्तक प्रदर्शनी एवं 13 दिसंबर को दोपहर 2:00 से *किताब से मुलाकात* विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी में गार्गी, संभव प्रकाशन की राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर की रचनाएं शामिल होंगी।
उछास ने सभी पुस्तक प्रेमियों, छात्र, युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
निवेदक – उत्तराखंड छात्र संगठन