निगम ने 60 की उम्र पार कर चुके बुजुर्गों का राशनकार्ड बनाने की विशेष पहल की है। इसका निर्णय रिसाली निगम के खाद्य विभाग प्रभारी सोनिया देवांगन की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुआ। सलाहकार समिति के सदस्यों ने कहा कि राशनकार्ड बनाने में लेन देन की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही करने, वे आयुक्त से अनुशंसा भी करेंगे।
खाद्य विभाग सलाहकार समिति के सदस्यों ने कहा कि बहुत से ऐसे लोग है जिनकी आयु 60 पार हो चुकी है। वे अकेले या फिर पति-पत्नी रहते है। मजदूर कार्ड भी नहीं है। वृद्धों को शासन की योजना राशनकार्ड का लाभ नहीं मिल रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि ऐसे हितग्राहियों का बीपीएल राशनकार्ड बनाने घर-घर जाकर आवेदन भी लिए जाएंगे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि बीपीएल राशनकार्ड बनाने प्रस्तुत आवेदन की जांच सूक्ष्मता से की जाए। सत्यापन कार्य करने वाले कर्मचारी इस बात को अवश्य देखे कि आवास 1000 वर्ग फीट से कम जगह पर बना है कि नहीं।
मजदूर कार्ड है कि नहीं। अगर हितग्राही किराए के झोपड़े में रहता है तो उससे किरायानामा अवश्य मांगे। दस्तावेज पूर्ण होने पर ही बीपीएल राशनकार्ड बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाए ।