हल्द्वानी।शुक्रवार को हल्द्वानी में हुए सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। शुक्रवार को बड़ा हादसा हल्द्वानी में हो गया है। यहां रामपुर रोड पर दो वाहनों की भीषण भिडंत हो गई। जिसके चपेट में एक बाइक भी आ गई है। हादसे में तीन लोग घायल हो गए है।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा रामपुर रोड के समीप गन्ना सेंटर के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां एक टेंपो और कार की भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के नीचे एक बाइक भी आ गई। घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में बाइक सवार और ऑटो सवार सहित तीन लोग घायल हुए है।
वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया है।