तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज़ की ओर से भारत में जी 20 की अध्यक्षता को लेकर निबंध और भाषण प्रतियोगिताएं हुईं। निबंध प्रतियोगिता में आयुषी अग्रवाल विजेता रहीं। छात्रा अंशिका गंगवार द्वितीय और वैष्णवी लट्ठे तृतीय स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में शौर्य सक्सेना अव्वल रहे जबकि इशिका भारद्वाज एवम् सान्या सिंह संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता के निर्णायकों में डॉ. सुशीम शुक्ला एवम् डॉ. कृष्ण मोहन मालवीय और भाषण प्रतियोगिता के निर्णायकों में डॉ. मनीष यादव, डॉ सुशीम शुक्ला एवम् विभागाध्यक्ष डॉ. अमित वर्मा शामिल रहे।
भाषण प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का उद्देश्य जी 20 अध्यक्ष के रूप में भारत की भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और युवाओं में रुचि पैदा करना है। प्रतियोगिताएं युवाओं को अपने विचार और राय व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करेंगी, कैसे भारत वैश्विक आर्थिक सुधार को चलाने और जलवायु परिवर्तन, महामारी प्रतिक्रिया और असमानता जैसी वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए अपनी अध्यक्षता का लाभ उठा सकता है। कार्यक्रम में लॉ कॉलेज के डीन प्रो. हरबंश दीक्षित और प्रिंसिपल प्रो. सुशील कुमार सिंह की गरिमामयी मौजूदगी रही। इस मौके पर श्री बिष्णानंद दुबे स्टुडेंट्स उमंग यादव, प्रथम सिंह, उत्सव शर्मा आदि मौजूद रहे।