प्रतापगर। राष्टपिता महात्मा गांधी एंव पंडित लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन करे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चला गांव की आर की तर्ज पर धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर के कार्यकर्ताअें ने सत्य अहिंसा के नायक राष्टपिता महात्मा गांधी एंव लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विधानसभा प्रतापनगर की न्याय पंचायत सिलाली ,जलवालगांव , सिलवालगांव , राणिया , रामगांव , माटणा, पनियाला , आनालगांव ,तिनवालगांव , गरवाणगांव, भेनगी , ढुंगबढवाली आदि गावां मे ग्रामीणां के साथ चापालें आयोजित की।
सुबह 7 बजे से गांव मे प्रभारी ,झंडाराहण, स्रमदान , गाषियां एंव सामुहिक भाज किया । न्याय पंचायत सिलवालगांव मे आयाजित गाष्टी मे पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी ने कहा कि आज भी हमे भारत की आजादी मे अपना महत्वपूर्ण यागदान देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शां पर चलने की आवश्यकता है। नेगी ने कहा कि भारत की आत्मा गांव मे निवास करती है लेकिन आज दिनांदिन बढ रही बेराजगारी , एंव भुखमरी एंव भ्रष्टाचार के चलते लाग गांव छाड कर पलायन करने का मजबूर हैं। उन्हांने कहा कि कांग्रेस सत्ता मे आते ही प्रदेश के गांवां की दशा एंव दिशा को बदलेगी तथा बडी संख्या मे हा रहे पलायन का राकने के लिए राजगार परक याेजनाआं का क्रियान्वयन करेगी
इस माके पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सब्बल सिह राणा, देवी सिह पंवार, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष कपिल जाशी , नत्थी सिह राणा, बरफ चंद रमाला , धीरेंद्र महर , धूम सिह रांगड, खुशी लाल , विजयपाल रावत, मान सिह रातेला , दयाल सिह सजवाण , शिवराज रावत, धूम सिह रांगड, शूरवीर चाैहान आदि न्याय पंचायत समन्वयक एं प्रभारी माैजूद थे।
[दूसरी ओर भाजपा प्रतापनगर महिला मार्चा की मंडल अध्यक्ष ममता पंवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिलोक रावत, हर्षमणि सेमवाल, मुरारी रांगड, मनाज रमाला , गीता नेगी ,प्रीति डिमरी , कविता रावत, आदि पार्टी कार्यकर्ताआं ने आणेश्वर महादेव मंदिर परिसर देवल , नगर पंचायत लंबगांव मे स्वच्छता अभियान चलाकर कूडा करकट एकञित किया।