प्रतापनगर सेसार्थक प्रयास के लिए केदार सिंह की रिपोर्ट
प्रतापनगर। पुस्तकें हमारे छात्र जीवन की सबसे सच्ची मित्र हाती है। जिसने कभी पुस्तकां से नाता नही ताडा, उसका जीवन संवर जाता है। यह बात ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाला ने अटल उत्कृष्ट राइका लंबगांव मे आयाजित मेधावी छाञ सम्मान समाराह के दारान कही।
रविवार का राइका लंबगांव मे ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समाराह में भदूरा पट्टी के राइका गलियाखेत ,काटालगांव , राबाइका लंबगांव , महर्षि दयानंद स्कूल लंबगांव एंव राइका लंबगांव से गत वर्ष की बार्ड परीक्षाआं मे सर्वाच्च अंक पाने वाले 28 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। ब्लाक प्रमुख रमाला ने कहा कि प्रतापनगर विकासखंड से जा भी विद्यार्थी आगामी वर्षां की बार्ड परीक्षा मे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे उन्हे भी सम्मानित किया जाएगा। उन्हाने सभी मेधावियों को बधाई देते हुये निरंतर मेहनत करने की सलाह दी।
इस माके पर भाजपा जिलामंञी भान सिह नेगी , व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा, प्रधान संगठन के जिला सचिव चंद्रशेखर पैन्यूली , प्रधान सुमेर सिह रावत, प्रधानाचार्य विजयपाल रावत, बिजेंद्र पैन्यूली , प्रधानाध्यापिका समीरा देवली ,गिरीश बगियाल, धनराज, मनीष राणा, केदार सिह बिष्ट, विनाेद रावत, रमेश भंडारी , ,आनंद सिह राणा, समीर चंद रमाला, आदि माजूद थे