देहरादून से प्रिया सकलानी की रिपोर्ट
देहरादून। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून dh vksj ls आजादी का अमृत महोत्सव के तहत खंड विकास अधिकारी, सभागार कालसी गेट, देहरादून मे वृहद विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि सिविल जज सीनियर डिविजन/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि कानूनों को लेकर हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए। इससे वह अपनेकानूनी अधिकारों की जानकारी रखसकेगा। साथ ही कानून कीजानकारी होने से वह गैर कानूनी काम करने से बचसकेगा।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में बताया गया । साथ ही समाज कल्याण विभाग,श्रम विभाग ,परिवहन विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, चिकित्सा ,वन विभाग ,लोक निर्माण विभाग, जिला पूर्ति विभाग, सिंचाई विभाग, उत्तराखण्ड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी उरेडा,कृषि विभाग, पंचायती राज विभागआदि विभिन्न विभागों की ओरसे आम जनमानस को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया गया शिविर में लगभग 500 लोगों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी गण सिविल जज जू0 डि0/जे0एम0 जनपद देहरादून ,एसडीएम चकराता, डी0 एफ0ओ0 कालसी, सी0ओ विकासनगर , नामिका अधिवक्ता एवं प्राविधिक कार्यकर्ता गण शुजात अली ,दीक्षा, कमला, नीलम रावत आदि उपस्थित रहे।