नैनीताल। कुमायू क्षेत्र के आपदा ग्रस्त परिवारों को रामगढ़ क्षेत्र मे जाकर राहत सामग्री बांटी गयी। जिसमे तल्ला रामगढ़ के एक परिवार मुखिया बसंत कुमार के मकान ढहने से हुई मृत्यु व अन्य परिवार जिनके मकान ढहने के कारण स्कूल मे निवास कर रहे है।
करीबन 15 परिवारों को रजाई, कंबल, राशन, दाल – चावल ,आटा ,कपड़े ,मसाला साबुन, चटाई, ब्रश, बाल्टी ,आदि सामान वितरित किया गया।स्थानीय डॉक्टर को निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई। इसके साथ ही आपदा ग्रस्त परिवारों को निवास उपलब्ध कराने हेतु दान दाताओं से सम्पर्क किया गया। राज्य सरकार के द्वारा हेलीकॉप्टर द्वारा डेड बॉडी को रेस्क्यू कर बिहार भेजा गया|