उत्तराखंडराजनीति

पुस्तकें हमारे जीवन की सच्ची मित्र होती हैं: विजय पंवार।

विधायक ने लंबगांव में किया पुस्तकों का वितरण।

केदार सिंह

प्रतापनगर। पुस्तकें हमारे जीवन की सच्ची मिञ हाेती हैं पुस्तकाें के सहयाेग से हम किसी भी ऊंचाई काे पा सकते है यह बाते विधायक विजय सिह पंवार ने राइका लंबगांव मे आयाेजित पुस्तक वितरण कार्यक्रम के दाैरान कही शुक्रवार काे राइका लंबगांव मे आयाेजित पुस्तक वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विजय पंवार द्वारा विकासखंड प्रतापनगर के विभिन्न विधालयाेंं मे अधयनरत छाञ छाञाअाें के उज्जवल भविष्य हेतु खंड शिक्षा अधिकारी विनाेद मटूडा काे 2200 साै कम्पीटीशन से संबधित आईटी आई , पालीटेक्निक , बीटेक , एंव सामान्य ग्यान की पुस्तकें भेंट की आैर कहा कि मेरा हमेशा हमेशा प्रयास रहा कि क्षेञ की शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनी रहे।

उन्हाेने पुस्तकें वितरित करते हुये उम्मीद जतायी कि यह पुस्तकें छाञ छाञाअाें के लिए उपयाेगी साबित हाेगी इस अवसर खंड शिक्षा अधिकारी विनाेद मटूडा ने छाञ छाञाआें के हित मे पुस्तकें उपलब्ध करवाने पर विधायक विजय सिह पंवार का आभार जताया तत्पश्चात विधायक पंवार पार्टी कार्यकर्ताआें की बैठक भी ली उन्हाेने सभी पार्टी कार्यकर्ताअाें काे मिशन 2022 के लिए एकजुटता के साथ कार्य करने का आहवान किया इस अवसर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संगठन मंञी बिजेंद्र पंवार, प्रधानाचार्य विजय रावत, मुरारी रांगड, केदार बिष्ट ,धनराज , मनीष राणा, राजबीर कंडियाल, लाेकपाल कंडियाल, संजय पंवार, आदि माैजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button