उत्तराखंड
बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम में प्रतिभाग किया, महिलाओं को किया गया सम्मानित
कल साम की संध्या में सब जूनियर विंग के कक्षा 3.4.5.के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम में प्रतिभाग किया जिसमें कि इन स्कूलों ने प्रतिभाग किया उन स्कूलों के नाम निम्नवत लिखे हैं
1.alpin 1.
2.puner.2
3.Rashram
आज दिनांक 01.11.2023 को 35बीर नारियों को सम्मानित किया गया जिसमें कि एक स्वेटर और 1100 रूपये की धनराशि नगर दी गई और उनके घर से उत्तरकाशी तक हमारे चिन्यालीसौड़ के बल्क प्रतिनिधि सूबेदार मेजर शंकर सिंह साहब ने इन बीर नारियों को उनके घर से लाया और घर तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर संगठन के मेला अध्यक्ष सूबेदार मेजर बलदेव सिंह वर्णवाल सूबेदार मेजर हिक्मत सिंह साहब वा वारंट आफिसर शम्भू सिंह पंवार त्री शक्ति महिला की अध्यक्ष डॉ जया पटेल उपस्थित थीं।