उत्तराखंडसामाजिक

निर्वाचन कार्य का सफल संपादन करने पर दिया प्रशस्ति पत्र

देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय में सेवारत श्री शिवेंद्र नारायण सिंह, उप सचिव, श्री पुष्पेंद्र सिंह पवार, अनुभाग अधिकारी एवं श्री मनोज मिश्रा, समीक्षा अधिकारी को पंचायती राज विभाग के सचिव श्री नीतीश कुमार झा जी द्वारा सचिवालय में पंचायती राज विभाग में कार्यरत कार्मिकों के हरिद्वार पंचायत चुनाव पदों और स्थानों के आरक्षण एवम आवंटन के कार्य में शासन स्तर पर त्वरित समय वध उत्कृष्टता पूर्वक कार्यों के संपादन करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है एवं उक्त तीनों अधिकारियों के मेहनत समर्पण भावना एवं प्रतिबद्धता की सचिव महोदय द्वारा प्रशंसा की गई है उसके लिए उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ सचिव श्री नितेश कुमार झा जी का आभार व्यक्त करता है एवं तीनों कार्मिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता है सचिवालय कार्यप्रणाली अन्य विभागों से भिन्न है और सचिवालय के अंदर सचिवालय मैनुअल के तहत अधिकारी कर्मचारी अपने क्रियाकलापों को संपादित करते हैं सचिव महोदय द्वारा मेहनती एवं कर्मठ अधिकारी कर्मचारियों को जिस तरह से प्रोत्साहित किया गया है उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ उसकी प्रशंसा करता है और हृदय की गहराइयों से सचिव महोदय का आभार व्यक्त करता है उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष एवं पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जीत मणि पैन्यूली एवं उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ महासचिव श्री प्रमोद कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बलवंत ज्याडा ने कहा कि उत्तराखंड सचिवालय में प्रत्येक वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को इसी तरह प्रत्येक विभागीय सचिव द्वारा सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाना चाहिए और प्रशस्ति पत्र के साथ साथ सेवा विस्तार हेतु भी ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों के लिए नीति बननी चाहिए। जिससे अन्य अधिकारी कर्मचारी प्रेरित होकर और बेहतरीन एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे इससे उत्तराखंड सचिवालय की छवि निश्चित रूप से अच्छी बनेगी एवं आम जनमानस का विश्वास बढ़ेगा और विकास के कार्य में गति प्राप्त होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button